बलरामपुर। जिले के बरियों पुलिस की टीम ने गोवंश की हत्या कर उसका मांस खाने के मामले में आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आरोपियों के पास से मांस का टुकड़ा गौवंश की हड्डी एवं उसे काटने के लिए प्रयोग किए गए औजार को भी जब्त किया गया है।
पुलिस की टीम ने बताया कि ग्राम वादा का रहने वाला सोहरा पहाड़ी कोरवा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि उसका एक काले रंग का बैल गुम हो गया है और ग्राम भिलाइ खुर्द के 3 लोग मिलकर बैल को काटकर खाये हैं।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने इस मामले की विवेचना शुरू की और गांव में जाकर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि जंगल में उन्होंने गोवंश की हत्या किया था और फिर मांस को तीन हिस्सों में बांट लिया था। मामले में पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।