बीजेपी में बड़ा फेरबदल: भूपेश बघेल का कटाक्ष, बोले – अडानी के खिलाफ बोलने की चुकाई कीमत...

छत्तीसगढ़ बीजेपी में बदलाव

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर बड़ा बदलाव किया है। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को हटाकर अब राहुल टिकरिहा को नई जिम्मेदारी दी गई है। इस निर्णय के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

भूपेश बघेल का बीजेपी पर हमला

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि रवि भगत को अडानी के खिलाफ आवाज उठाने की सजा दी गई है।

भ्रष्टाचार पर सवाल और पद से हटाया जाना

भूपेश बघेल के मुताबिक, रवि भगत ने DMF और CSR फंड में भ्रष्टाचार को लेकर अडानी संचार विभाग के प्रवक्ता (वर्तमान मंत्री) से सवाल पूछे थे। इन सवालों का न तो जवाब मिला, न जांच हुई और न कार्रवाई। उल्टा उन्हें पहले नोटिस दिया गया और अब पद से हटा दिया गया।

आदिवासी नेतृत्व पर चोट का आरोप

बघेल ने कहा कि एक आदिवासी युवा नेता को यह संदेश दिया गया है कि अडानी की टीम के खिलाफ बोलने पर कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि आदिवासियों से जल-जंगल-जमीन छीनने के बाद अब बीजेपी उनका नेतृत्व भी छीन रही है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *