नई दिल्ली — सिनेमाप्रेमियों के लिए शुक्रवार यानी फ्राइडे किसी त्यौहार से कम नहीं होता। 18 जुलाई 2025 को थिएटर से लेकर OTT प्लेटफॉर्म्स तक एंटरटेनमेंट की बहार आई है। इस दिन 8 बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जो आपके वीकेंड को सुपर एंटरटेनिंग बना सकती हैं।

अगर आप थिएटर जाने की सोच रहे हैं या घर बैठकर ओटीटी पर बिंज-वॉच करना चाहते हैं, तो यहां है आज की रिलीज़ लिस्ट…

1. सैयारा (Sayyara) – सिनेमाघरों में

  • निर्देशक: मोहित सूरी

  • स्टारकास्ट: अहान पांडे (डेब्यू), एक नया म्यूजिकल लव स्टोरी ट्विस्ट

  • फीचर: म्यूजिक, रोमांस, यंग लव स्टोरी

  • फीडबैक: दर्शकों से मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स

2. तन्वी द ग्रेट (Tanvi The Great) – थिएटर में

  • डायरेक्टर और प्रोड्यूसर: अनुपम खेर

  • स्टारकास्ट: शुभांगी दत्त, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ

  • जॉनर: मोटिवेशनल ड्रामा

  • हाइलाइट: दिल छू लेने वाली कहानी, परिवार के लिए परफेक्ट

3. स्पेशल ऑप्स 2 (Special Ops Season 2) – JioCinema/Hotstar पर

  • लीड रोल: के.के. मेनन, करण टैकर

  • जॉनर: एक्शन, थ्रिलर, जासूसी

  • सीजन 1: 2020 में सुपरहिट

  • सीजन 2: और ज्यादा सस्पेंस व ट्विस्ट के साथ लौटा

4. निकिता रॉय (Nikita Roy) – थिएटर में

  • स्टारकास्ट: सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन रामपाल, परेश रावल

  • डायरेक्टर: कुश सिन्हा

  • जॉनर: हॉरर-ड्रामा

  • हाइलाइट: डर और फैमिली ड्रामा का कॉम्बो

5. द भूतनी (The Bhootni) – Zee5 पर प्रीमियर

  • पहले रिलीज: 1 मई को थिएटर में

  • स्टारकास्ट: संजय दत्त, मौनी रॉय

  • जॉनर: हॉरर + कॉमेडी

  • OTT स्ट्रीमिंग टाइम: आज रात 8 बजे

6. भैरवम (Bhairavam) – Zee5 पर

  • स्टारकास्ट: साईं श्रीनिवास, अदिति शंकर

  • जॉनर: ड्रामा, फ्रेंडशिप, इमोशन

  • हाइलाइट: दोस्ती में आने वाली दरार पर आधारित इमोशनल स्टोरी

7. कुबेर (Kuber) – Amazon Prime Video पर

  • स्टारकास्ट: नागार्जुन, धनुष, रश्मिका मंदाना

  • पहले रिलीज: 27 जून को थिएटर में

  • जॉनर: सोशल ड्रामा, एक्शन

  • OTT रिलीज: आज से स्ट्रीमिंग शुरू

8. अनटैम्ड (Untamed) – Netflix पर

  • जॉनर: मर्डर-मिस्ट्री, अमेरिकन फिल्म

  • लोकेशन: योसेमाइट नेशनल पार्क

  • स्टारकास्ट: सैम नील, लिली सैंटियागो, एरिक बाना

  • हाइलाइट: थ्रिलर-लवर्स के लिए एक परफेक्ट क्राइम स्टोरी

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *