बड़ी खबर! अचानक बदला कप्तान, श्रेयस अय्यर को मिली टीम की कमान, धाकड़ खिलाड़ी हुआ बाहर

BCCI ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। 3 मैचों की ODI सीरीज में शुभमन गिल टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं, श्रेयस अय्यर को इस सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया। इस बीच अय्यर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अय्यर को अचानक से टीम का कप्तान बना दिया गया है। अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी सौंपी गई है। इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी शार्दुल ठाकुर संभाल रहे थे। अब उनकी जगह अय्यर टीम की कमान संभालेंगे। शार्दुल ठाकुर चोट के चलते घरेलू 50 ओवर के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अय्यर को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

अय्यर की कप्तानी में मुंबई खेलेगी शेष लीग स्टेज मैच?

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने 5 जनवरी को बयान जारी कर यह जानकारी दी। MCA ने आधिकारिक बयान में कहा कि एमसीए को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि विजय हजारे ट्रॉफी के शेष लीग मैचों के लिए श्रेयस अय्यर को मुंबई की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। शार्दुल ठाकुर के बाहर होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर भरोसा जताया है। अय्यर के पास घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल लेवल पर कप्तानी का अच्छा अनुभव है, जिससे मुंबई को टूर्नामेंट के अहम मुकाबलों में मजबूती मिलने की उम्मीद है।

BCCI से हरी झंड़ी मिलने का इंतजार

VHT लीग स्टेज के बाद कप्तान के तौर पर अय्यर का बने रहना इस बात पर निर्भर करेगा कि BCCI उन्हें इंटरनेशनल ड्यूटी के लिए फिट घोषित करता है या नहीं। अय्यर को 11 जनवरी से बड़ौदा में शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।

हाल ही में ODI टीम की घोषणा करते हुए BCCI ने कहा था कि अय्यर की फिटनेस का आकलन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में किया जाएगा और अगर उन्हें फिट घोषित किया जाता है तो वह ODI टीम में शामिल होंगे। अगर अय्यर को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए हरी झंडी मिल जाती है, तो क्रिकेट एसोसिएशन  को VHT नॉकआउट के लिए किसी और कप्तान को नियुक्त करना होगा, जो 12 जनवरी से शुरू होंगे। MCA सचिव उन्मेश खानविलकर ने कहा कि जब स्थिति साफ हो जाएगी तो हम फैसला लेंगे। श्रेयस बाकी दो लीग मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *