रायपुर। छत्तीसगढ़ से यात्रा करने वालों के लिए एक और झटका! 23 अप्रैल से 6 मई के बीच अलग-अलग दिनों में 50 ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा, 6 ट्रेनों के मार्ग (रूट) में परिवर्तन किया गया है और 28 ट्रेनों का अंतिम गंतव्य (टर्मिनल स्टेशन) भी बदल दिया गया है।

किन तारीखों में नहीं चलेंगी ट्रेनें?

रेलवे प्रशासन के अनुसार, राजनांदगांव से कलमना रेलखंड के बीच तीसरी रेल लाइन को गोंदिया स्टेशन से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी वजह से इस दौरान ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा।

उत्तर भारत से दक्षिण भारत तक यात्री होंगे प्रभावित

इस निर्माण कार्य का असर मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनों पर पड़ेगा। दैनिक यात्रियों और गर्मियों की छुट्टियों में यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ेगी।

228 किलोमीटर लंबी तीसरी लाइन परियोजना की लागत ₹3540 करोड़

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बनाई जा रही राजनांदगांव-कलमना तीसरी रेल लाइन परियोजना की कुल लंबाई 228 किलोमीटर है और इसकी लागत 3540 करोड़ रुपए आंकी गई है। यह परियोजना इस रूट की ट्रैफिक क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगी।

हिंदी उपशीर्षक

  • 23 अप्रैल से 6 मई तक नहीं चलेंगी 50 ट्रेनें

  • 6 ट्रेनों के रूट और 28 के टर्मिनल में बदलाव

  • गोंदिया से जोड़ी जा रही तीसरी रेल लाइन

  • गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

  • 3540 करोड़ की परियोजना के चलते रेल संचालन प्रभावित

प्रभावित रूट्स वाले राज्यों में संभावित असर

  • मध्यप्रदेश

  • उत्तरप्रदेश

  • महाराष्ट्र

  • गुजरात

  • राजस्थान

  • तेलंगाना और आंध्रप्रदेश

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *