न्यूज़ टी 20 के लिए भिलाई से बी डी निज़ामी की रिपोर्ट.

आज ही दिल्ली में छत्तीसगढ़ के 9 प्रमुख नेताओं के साथ कांग्रेस के आलाकमान की बैठक हुई है, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गहन चर्चा भी हुई । कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए, लेकिन शाम होते होते ही एक बहुत ही बड़ा फैसला लिया गया , जिसके तहत ढाई ढाई साल मुख्यमंत्री रहने के फैसले पर नाराज चल रहे टी एस सिंह देव को उपमुख्यमंत्री बनाने की औपचारिक घोषणा कर दी गई ।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के हवाले से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी है । श्री सहदेव अब 30 जून को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे । आगामी विधान सभा चुनाव से 5 महीने पहले उप मुख्यमंत्री पद पर टी एस सिंह देव की ताजपोशी कांग्रेस के अंदर चल रहे एक बड़े घमासान की ओर इशारा करती है । बहरहाल अंत भला तो सब भला इस बात पर अनुसरण करते हुए समस्त कांग्रेसी यही चाहेंगे कि अगली सरकार भी कांग्रेस की ही बने, और कांग्रेस हाईकमान का यह फैसला उसी दिशा में एक सार्थक कदम के रूप में देखा जा रहा है ।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *