तंबाकू बिक्री पर बड़ी कार्रवाई: 33 दुकानों पर छापा, ₹6100 का जुर्माना....

स्वास्थ्य विभाग और एफडीए की संयुक्त कार्रवाई

कोरिया – कोरिया जिले में तंबाकू नियंत्रण अभियान के तहत प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए जिले भर में 33 दुकानों, पान ठेलों, होटल और गुमटियों पर छापेमारी की। इस दौरान कुल ₹6100 का जुर्माना वसूला गया।

यह कार्रवाई कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

गांव-गांव में हुई सघन जांच

जांच टीम ने बैकुंठपुर ब्लॉक के जमगहना, महोरा, डकईपारा, करजी, गिरजापुर, टेंगनी और पांडोपारा गांवों में स्थित पान ठेलों, किराना दुकानों और होटलों की सघन जांच की।

जिन दुकानों में कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4 और 6 का उल्लंघन पाया गया, उन पर जुर्माना लगाया गया। साथ ही दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे दुकानों में “धूम्रपान निषेध क्षेत्र” और “18 वर्ष से कम को तंबाकू उत्पाद बेचना अपराध है” जैसे चेतावनी बोर्ड लगाएं।

विद्यालय को भी मिले निर्देश

जांच के दौरान प्राथमिक शाला इमलीपारा में धूम्रपान निषेध बोर्ड न होने पर विद्यालय प्रबंधन को तत्काल धूम्रपान मुक्त शिक्षण संस्थान बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।

मध्यान्ह भोजन और खाद्य गुणवत्ता की जांच

मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के माध्यम से मध्यान्ह भोजन में उपयोग की जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की मौके पर जांच की गई। साथ ही होटलों और दुकानों में साफ-सफाई, खाद्य उत्पादों की एक्सपायरी डेट और भंडारण की स्थिति की भी जांच की गई।

टीम ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे नमी से बचाव के उपाय अपनाएं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। मध्यान्ह भोजन के सैंपल भी एकत्रित किए गए हैं, जिनकी आगे जांच की जाएगी।

प्रशासन की चेतावनी: तंबाकू बेचने वालों पर अब और कड़ी नजर

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *