
रायपुर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने राजधानी रायपुर के हलवाई लाइन और मालवीय रोड इलाके में स्थित 15-16 दुकानदारों को नोटिस जारी कर बड़ी कार्रवाई की है। आरोप है कि इन दुकानदारों ने वक्फ संपत्तियों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदा और कब्जा किया। बोर्ड ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए सभी संबंधित व्यक्तियों को वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
फर्जी तरीके से हुई संपत्ति की खरीदी-बिक्री पर नोटिस

🔹 वक्फ बोर्ड का आरोप—बिना अधिकृत दस्तावेजों के संपत्ति का किया गया लेन-देन।
🔹 हलवाई लाइन और मालवीय रोड के दुकानदारों को नोटिस भेजा गया।
🔹 नोटिस में दुकानदारों से स्पष्टीकरण और वैध दस्तावेजों की मांग की गई है।
जांच की निगरानी खुद वक्फ बोर्ड अध्यक्ष कर रहे हैं
🔸 जांच की पूरी प्रक्रिया की निगरानी डॉ. सलीम राज कर रहे हैं।
🔸 दिल्ली प्रवास से लौटने के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।
🔸 दोष सिद्ध होने पर दुकानदारों को बेदखल करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा।
छत्तीसगढ़ में वक्फ संपत्तियों की स्थिति चिंताजनक
🔹 राज्य में वक्फ बोर्ड की 5,723 संपत्तियां दर्ज हैं।
🔹 इनमें से 4,942 संपत्तियां कब्जे या विवादों में उलझी हुई हैं।
🔹 कुल संपत्तियों की अनुमानित कीमत लगभग ₹5,000 करोड़ आंकी गई है।
🔹 रायपुर के मालवीय रोड, बैजनाथपारा, टिकरापारा जैसे इलाकों में वक्फ की संपत्तियों पर अवैध दुकानें और मकान बने हैं।
वक्फ बोर्ड की कार्रवाई का मकसद
✔️ राज्य की विवादित वक्फ संपत्तियों को वापस नियंत्रण में लेना
✔️ अवैध कब्जों और फर्जी सौदों पर रोक लगाना
✔️ वक्फ संपत्तियों के पुनर्व्यवस्थापन की प्रक्रिया तेज करना
