रायपुर। रायपुर रेंज साइबर थाना ने विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड में शामिल चार आरोपियों को वेस्ट बंगाल, रायपुर और महासमुंद से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शेयर ट्रेडिंग, क्रिप्टो करेंसी और आयरन सप्लाई जैसे क्षेत्रों में 10 करोड़ रुपए की ठगी की है। पुलिस ने इनसे 40 से अधिक बैंक खाते, 10 वाहन (3 कारें और 6 मोटरसाइकिल), एटीएम कार्ड और सिम कार्ड भी जब्त किए हैं।

जांच टीम का नेतृत्व

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज साइबर थाना की टीम ने तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर साइबर अपराधों का पर्दाफाश किया। इस दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो अलग-अलग साइबर फ्रॉड गिरोहों से जुड़े थे।

केस 1: शेयर ट्रेडिंग में 22 लाख की ठगी

प्रार्थी प्रमोद बजाज ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में फरार आरोपी तापस बनर्जी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से बैंक खाता, मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुए हैं।

केस 2: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 21 लाख की ठगी

प्रार्थी निकिता पवार ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 21 लाख की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी महेश जैस के पास से ठगी में उपयोग किए गए बैंक खाते, मोबाइल और सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।

केस 3: आयरन सप्लाई के नाम पर 43 लाख की धोखाधड़ी

प्रार्थी किशोर राजदेव ने फर्जी ईवे बिल के माध्यम से आयरन सप्लाई के नाम पर 43 लाख रुपए की ठगी की शिकायत की थी। आरोपी सूरज सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से सिम कार्ड और मोबाइल जब्त किए गए हैं।

केस 4: शेयर ट्रेडिंग में 1.16 करोड़ की ठगी

प्रार्थी महेश चंदानी ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 1.16 करोड़ की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी कमल खट्टर के पास से 3 कारें, 6 मोटरसाइकिल, 40 चालू बैंक खाते, मोबाइल और सिम कार्ड जब्त किए गए हैं।

आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रेंज साइबर थाना रायपुर अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *