
रायपुर। आबकारी विभाग ने रायपुर जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 5 अलग-अलग मामलों में 46.86 लीटर देशी शराब जब्त की है। कार्रवाई के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। यह अभियान आबकारी सचिव मुकेश बंसल एवं आबकारी आयुक्त सह प्रबंध निदेशक सीएसएमसीएल श्यामलाल धावड़े के निर्देश पर, उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के नेतृत्व में चलाया गया।
कार्रवाई का नेतृत्व और टीम गठन
इस कार्रवाई के लिए सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एन. तिवारी, टेकबहादुर कुर्रे एवं उपनिरीक्षक प्रकाश देशमुख, नीलम स्वर्णकार और मेधा मिश्रा की विशेष टीम गठित की गई थी।

दर्ज मामलों का विवरण:
रामभरोसे सोनवानी (घोंट निवासी)
-
जब्त मात्रा: 145 पाव देशी मदिरा मसाला
-
कुल शराब: 26.1 लीटर
-
धारा: 34(2) आबकारी अधिनियम
पंकज धीवर (छतौना, थाना आरंग)
-
जब्त मात्रा: 47 पाव देशी मदिरा मसाला
-
कुल शराब: 8.46 लीटर
-
धारा: 34(2) आबकारी अधिनियम
जितेन्द्र तारक (सिवनी निवासी)
-
जब्त मात्रा: 37 पाव देशी मदिरा मसाला
-
कुल शराब: 6.66 लीटर
-
अन्य सामग्री: एक मोटरसाइकिल (हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस)
-
धारा: 34(2) आबकारी अधिनियम
दया राम धीवर (छतौना, थाना आरंग)
-
जब्त मात्रा: 18 पाव देशी मदिरा मसाला
-
कुल शराब: 3.24 लीटर
-
धारा: 34(1)(ख) आबकारी अधिनियम
अजय साहू (वार्ड क्रमांक 7, श्याम बाजार, थाना आरंग)
-
जब्त मात्रा: 13 पाव देशी मदिरा मसाला
-
कुल शराब: 2.34 लीटर
-
धारा: 34(1)(ख) आबकारी अधिनियम
