आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: मैनपावर व सिक्योरिटी एजेंसियों पर भारी जुर्माना...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग ने मैनपावर सप्लाई और सुरक्षा सेवाएं देने वाली कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की है। विभागीय जांच में अनियमितताएं और लापरवाही सामने आने के बाद 7 एजेंसियों पर जुर्माना ठोका गया। इनमें रायपुर, दंतेवाड़ा, बलौदाबाजार और बालोद जिले की नामी कंपनियां शामिल हैं।

रायपुर की बीआईएस लिमिटेड पर सबसे बड़ी कार्रवाई

जांच में गंभीर गड़बड़ी पाए जाने पर रायपुर की BIS Limited पर ₹1 करोड़ 55 लाख 65 हजार 480 का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया। आरोप है कि कंपनी ने आबकारी विभाग से जुड़े संविदा कार्यों में निर्धारित शर्तों का पालन नहीं किया।

दंतेवाड़ा की रक्षक सिक्योरिटी पर ₹1 लाख जुर्माना

दंतेवाड़ा स्थित रक्षक सिक्योरिटी पर भी गाज गिरी है। कंपनी पर ₹1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया क्योंकि सुरक्षा प्रबंधन और कर्मचारियों की तैनाती में अनियमितता पाई गई।

बलौदाबाजार और बालोद की कंपनियां भी चपेट में

  • एसआईएस लिमिटेड (बलौदाबाजार) – ₹4.5 लाख जुर्माना (श्रम कानून व संविदा नियमों का पालन न करने पर)

  • कैप्टन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (बालोद) – ₹50 हजार जुर्माना (सेवा अनुबंध प्रावधानों का उल्लंघन करने पर)

बाकी जिलों की एजेंसियों पर भी जांच जारी

विभागीय सूत्रों ने बताया कि अन्य जिलों की एजेंसियों की जांच भी जारी है। दोषी पाए जाने पर उन्हें भी कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

भविष्य में ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी

आबकारी विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी कार्यों में लापरवाही करने वाली सिक्योरिटी और मैनपावर सप्लाई एजेंसियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। जुर्माने की रकम वसूलने के साथ-साथ, भविष्य में दोषी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने पर भी विचार किया जा रहा है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *