
सलीम बिरयानी के पास हुई छापेमारी
दुर्ग। जिले में पुलिस ने अवैध सट्टा कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। सिटी कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को सट्टा-पट्टी लिखते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान और बरामदगी
पकड़े गए आरोपी की पहचान फिरोज अली (45), निवासी ताकियापारा के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसके पास से:

-
1 नग सट्टा पट्टी
-
1 डॉट पेन
-
₹2,760 नगद राशि बरामद की।
आरोपी पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम, 2022 की धारा 06(ख) के तहत केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस की सख्त चेतावनी
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से इलाके में सट्टा कारोबार से जुड़ा हुआ था।
पुलिस का कहना है कि—
-
ऐसे अवैध कारोबार समाज को नुकसान पहुंचाते हैं।
-
अपराध, नशा और असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हैं।
-
जिले में ऐसे अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।
जनता से अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि—
➡️ यदि आसपास कहीं अवैध जुआ या सट्टा कारोबार दिखाई दे, तो तुरंत सूचना दें।
➡️ सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
➡️ दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
आगे की जांच
गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटा रही है।
इस कार्रवाई से सट्टा कारोबार में शामिल लोगों में खौफ बढ़ेगा और समाज को यह संदेश जाएगा कि अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
