
Loan Recovery Action | Bank Seizure News | CG Business Alert
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में बैंक लोन की वसूली को लेकर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ी सख्ती दिखाई है। बुधवार को बैंक और प्रशासन की संयुक्त टीम ने गुदरी चौक स्थित हरिओम ज्वेलर्स और होटल माउंटेन को सील कर दिया।

मामला क्या है? – 3 करोड़ का अनपेड लोन बना कार्रवाई की वजह
-
संचालक राजेश सोनी ने वर्ष 2019 में होटल निर्माण और ज्वेलरी व्यवसाय के लिए सेंट्रल बैंक से लोन लिया था।
-
कोविड काल में किस्तों का भुगतान रुक गया।
-
लोन राशि बढ़कर 3 करोड़ रुपए पहुंच गई।
-
सेटलमेंट ऑफर के तहत बैंक ने 1.5 करोड़ की राशि जमा करने का मौका दिया, लेकिन संचालक ने इसे भी नहीं चुकाया।
कानूनी प्रक्रिया: धारा 13(2) के तहत दी गई नोटिस
-
बार-बार संपर्क के बावजूद जब संचालक अनुपलब्ध रहा, तो बैंक ने SARFAESI एक्ट की धारा 13(2) के तहत नोटिस जारी किया।
-
नायब तहसीलदार जयेंद्र सिंह, बैंक अधिकारी, राजस्व अमला और पुलिस बल के साथ बुधवार को मौके पर पहुंचे।
-
दोनों संस्थानों को खाली कराकर सील कर दिया गया।
होटल निर्माण में ली गई जमीन भी होगी राजसात
-
संचालक ने 6 डिसमिल भूमि पर तीन मंजिला होटल तैयार कराया था।
-
अब बैंक उस संपत्ति को राजसात कर लोन वसूली की प्रक्रिया शुरू करेगा।
अतिरिक्त समय की मांग भी हुई खारिज
-
संचालक ने बैंक से 10 दिन का अतिरिक्त समय मांगा था।
-
बैंक ने लोन रिकवरी को प्राथमिकता देते हुए यह मांग अस्वीकार कर दी।
