बलौदाबाजार। जिले में ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले में फेयर प्ले ऐप और रिशु बुक के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चल रहा था। जिसके तार राजस्थान से भी जुड़े थे। इसी के चलते पुलिस ने राजस्थान में रेड मारी है और 10 आरोपी को गिरफ्तार किया है। 3 मार्च को पुलिस ने कुकुरदी बाईपास के पास ऑनलाइन सट्टा खिलाते एक आरोपी विशाल बजाज को गिरफ्तार किया था।
उसकी जांच पड़ताल करने पर पता चला कि वह मोबाइल ऐप फेयर प्ले और रिशु बुक के जरिए क्रिकेट मैच में सट्टा लगवाया करता था। यह भी पता लगा कि इस कारोबार को राजस्थान के जयपुर से संचालित किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने जयपुर में रेड मारी और 10 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 9 लैपटॉप, 44 मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त किया गया है। पुलिस ने मौके से कई पासबुक भी जब्त किए हैं। जिसकी जांच करने पर लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन का पता चला है। इस पर कुल 6 लाख 20 हजार रुपए खातों में होल्ड कराया गया है। जांच में देशभर में ऐसे 150 ब्रांच होने की जानकारी भी पुलिस को मिली है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने इस केस में लव गंगवानी, संतोष जेठवानी, मो.अरमान, प्रमोद कुमार लहरे, करन पारवानी, गोविंद लोहरा, रासू दरयानी, तनिश नागरानी, शत्रुधन राम और मुकेश राम को गिरफ्तार किया है। इस केस से जुड़े और भी लोगों की तलाश जारी है।