छुरा- छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में छुरा विकासखंड का रसेला क्षेत्र उड़ीसा बॉर्डर से काफी नजदीक है और यहां से कई छोटे बड़े कच्चे पक्के रास्ते ऐसे हैं जिसे नशे के अवैध कारोबार करने वाले लोगों के लिए भूल भुलैया जैसे बेहद ही सघन छोटे बड़े रास्ते मौजूद हैं जिनके जरिए वे आमतौर पर इस तरह के अवैध कारोबार को अंजाम देते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से छुरा थाना पुलिस का जिला में चल रहे “नया सवेरा” कार्यक्रम के तहत नशे के विरुद्ध अपने कार्यवाही को बेहद ही सतर्कता के साथ अंजाम देने में जुटी हुई है।
इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने सीमावर्ती क्षेत्रों पर अपने निगाहें जमा कर रखी हुई थी ,बीते 7 फरवरी की रात्रि भी रखी हुई थी जहां पर उन्हें दो अलग-अलग जगह पर संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया जिनके पास से मादक पदार्थ गंजा बरामद किया गया जिसमें पहले कार्यवाही करते हुए उड़ीसा से तस्करी कर छत्तीसगढ़ सीमा पर गंजा का खेफ लेकर आ रहे गिरधारी महानंद उम्र 27 वर्ष जो सोना बेड़ा थाना के कोसमा जिला नुवापाडा उड़ीसा का रहने वाला है उसको छत्तीसगढ़ के रसेला के आसपास से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 8.450 किलोग्राम गांजा जो कि लगभग अनुमानित 84,500 रूपये का उसके कब्जे से बरामत किया गया।
इसी कड़ी में दूसरी कार्यवाही छत्तीसगढ़ के ग्राम करचाली के रहने वाले सोमेश्वर साहू पिता केशव साहू लगभग 40 वर्ष को छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर कर उड़ीसा से गांजा लेकर वापसी होते समय कंसींघी के आसपास होने की बात पर पुलिस के द्वारा पहुंचा गया जिसमें पुलिस की तलाशी में उसके नीले काले रंग के पल्सर बाइक से लगभग 17.300 किलोग्राम कीमत 1,73000 के गंज मादक पदार्थ को बरामद किया गया।
यह उल्लेखनीय है कि गरियाबंद जिले में पिछले कुछ समय से चलाए जा रहे “नया सवेरा” कार्यक्रम के तहत यह कार्यवाही गरियाबंद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कामले के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीसी पटेल एसडीओपी पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में व छुरा थाना के प्रशिक्षु डीएसपी प्रवीण भारती व उप निरी दिलीप मेश्राम अन्य स्टाफ के सहयोग से गांजा परिवहन करने के खिलाफ धारा क्रमांक 67/2024, 68/2024 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण भारती के नेतृत्व में उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम, प्रआर, 123 कृष्ण कुमार गिलहरे, प्रआर0 480 प्यारी साहू, आर0 580 रिजवान कुरैशी, आर0 441 डिगेश्वर, आर0 558 अखिलेश वैष्णव, आर0 367 ओमप्रकाश भारती, आर0 784 टिकेश्वर यादव व आर0 2009 राजकुमार मरकाम की सराहनीय भूमिका रही।