दुर्ग: दुर्ग अंतर्गत ग्राम अमलीडीह में श्री सहजानंद अंतरराष्ट्रीय गुरुकुल के भूमिपूजन कार्यक्रम में दुर्ग के लोकप्रिय सांसद श्री विजय बघेल जी के संग सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
भूमि पूजन कर सभी उपस्थित जनों ,नारायण सेवा संस्थान को इस अवसर की बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी, साथ ही इस अवसर पर वृक्षारोपण किया एवं पर्यावरण की सेहत अच्छी रखने हेतु सभी से अधिक से अधिक को वृक्ष लगाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा –
भारतीय तपोकलीन संस्कृति सम्पूर्ण विश्व के लिए सदैव आदरणीय एवं वंदनीय रही है इसका कारण एक मात्र कारण यह है कि भारत में प्राचीनकाल से जो शिक्षा दी जाती हैं वह गुरुकुलो से प्राप्त होती है
हमारे ऋषिमुनियों ने ही गुरुकुल के द्वारा ही संस्कार और शिक्षा को आज तक जीवित रखा है एक समय ऐसा भी था की गुरुकुल में दीजाने वाली शिक्षा से भारत विश्वगुरु के नाम से जाना जाता था।देश की विकाश व उन्नति तभी हो सकती है जब शिक्षा व्यवस्था सही हो हमारे भारत में गुरुकुल परंपरा सबसे पुराना शिक्षा देने की व्यवस्था है गुरुकुल की परंपरा से यह आधुनिक समाज संस्कार,संस्कृति शिष्टाचार समाजिक जागरूकता मौलिक व्यक्तित्व बौद्धिक विकास और सभ्यता जैसे अमूल्य गुणों को अपने आने वाली सैकड़ों पीढ़ियों को विरासत में दे सकते हैं
आज भारत की इस दिव्य विरासत को हमारे छत्तीसगढ़ में जीवित रखने के लिए आज गुरुकुल का भूमिपूजन किया गया आने वाले समय में यहां से बच्चे शिक्षा प्राप्त कर अपने परिवार, समाज,प्रदेश व अपने देश का नाम रौशन करेगा सभी को हार्दिक शुभकामनाएं…..
इस अवसर पर प्रमुख रूप से
पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल जी, जिला पंचायत सदस्य दुर्ग हर्षा लोकमानी चंद्राकर जी, उत्तर मंडल अध्यक्ष लोकमणि चंद्राकर जी, दक्षिण मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू जी, मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू जी, जनपद सदस्य धनश्याम कौशिक जी, सरपंच अमलीडीह श्री शेषणारायण साहू जी, सांसद प्रतिनिधी पप्पू चंद्राकर जी पार्षद मनीष यादव जी शास्त्री श्री धनश्याम प्रकाश दास जी, शास्त्री श्री कृष्ण वल्लभ दास जी, स्वामी जी, हर्षद भाई पटेल जी संग देवतुल्य जनता जनर्दन उपस्थित रहे।