भिलाई। कांग्रेस के पूर्व युवा नेता हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी गुरमीत सिंह उर्फ हनी (42 वर्ष) का निधन हो गया। बता दें कि लंबे समय तक कांग्रेस में सक्रिय रहने के बाद गुरमीत सिंह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव रहे। कुछ महीने पहले ही उन्होंने भाजपा प्रवेश किया था।
क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के रूप में गुरमीत सिंह काफी सक्रिय व युवाओं में लोकप्रिय थे। बताया जा रहा है कि गुरमीत घर में अकेले थे, उनकी बेटी अन्य जिले में हास्टल में रहकर पढ़ाई करती है। रविवार दोपहर लगभग 2 बजे होम मेड उनके घर पहुंची तो काफी आवाज देने के बाद भी गुरमीत कमरे से नहीं निकले।
वो कमरे में ही मिले। आस पड़ोस के लोगों ने डाॅक्टर बुला चेकअप कराया तो डॉक्टर ने बताया कि 6-7 घंटे पूर्व उनका निधन हुआ है। आशंका जताई जा रही कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। इसकी सूचना मिलते ही परिवार समेत उनके चाहने वालों में शोक की लहर है।