भिलाई – छत्तीसगढ़ के भिलाई की बेटी परलीन कौर ने अपनी मेहनत, हिम्मत और अदम्य साहस से अंतरराष्ट्रीय पंजा कुश्ती (एशियन पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024) में दो गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम गर्व से ऊंचा किया है। आंखों की 90% से अधिक रोशनी गवाने के बावजूद परलीन ने अद्वितीय जज्बे के साथ मुकाबला किया और एशिया के सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया।
राष्ट्रीय स्तर पर भी हासिल की उपलब्धियां
यह पहला मौका नहीं है जब परलीन ने देश का नाम रोशन किया हो। इससे पहले भी उन्होंने दो बार लगातार राष्ट्रीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिताओं में 2-2 गोल्ड मेडल जीतकर अपने राज्य और देश का गौरव बढ़ाया है। परलीन के इस प्रदर्शन से उनका नाम भारतीय खेल जगत में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है।
समाज का गर्व
भिलाई के न्यू खुर्सीपार निवासी पूनम कौर और प्रकाश सिंघ छाबड़ा की बेटी परलीन कौर की इस उपलब्धि पर पूरा सिक्ख समाज और छत्तीसगढ़ राज्य गर्व महसूस कर रहा है। परलीन की कहानी देशभर की बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है, जिन्होंने कठिनाइयों को पार कर अपनी पहचान बनाई है।