भिलाई। वैशाली नगर स्थित केनरा बैंक शाखा में संचालित 111 संदिग्ध म्यूल अकाउंट्स में से एक खाताधारक उमा शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 5 करोड़ रुपए के साइबर फ्रॉड के मामले में की गई है।

कौन है उमा शर्मा?

गिरफ्तार महिला की पहचान उमा शर्मा, पति संजीव शर्मा (उम्र 43 वर्ष) के रूप में हुई है। वह कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भिलाई की निवासी है। पुलिस का कहना है कि उसके बैंक खाते में 5 करोड़ से ज्यादा की रकम साइबर ठगी से आई थी।

कॉर्पोरेट अकाउंट में ट्रांसफर की गई रकम

पुलिस जांच में सामने आया है कि उमा शर्मा के खाते में आए पैसे दिल्ली के एक कॉर्पोरेट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए थे। इस कॉर्पोरेट खाते को पहले ही साइबर फ्रॉड में संदेहास्पद मानते हुए एक साल पहले होल्ड पर डाल दिया गया था।

मंगलवार को गिरफ्तारी, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

पुलिस ने मंगलवार को उमा शर्मा को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। अब मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

110 अन्य खाताधारकों की तलाश में पुलिस

केनरा बैंक के ब्रांच मैनेजर परमाल सिंह सिंगोदिया (40 वर्ष) द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने 111 म्यूल अकाउंट्स को होल्ड में लिया है, जिनमें 22 लाख 5 हजार 173 रुपए जमा हैं। पुलिस अब 110 अन्य खाताधारकों की तलाश में जुटी है।

बड़े नामों के खुलासे की संभावना

सूत्रों के अनुसार, नए एसपी विजय अग्रवाल के चार्ज लेने के बाद से जांच में तेजी आई है। पुलिस मान रही है कि कई चौंकाने वाले नाम और चेहरे इस फ्रॉड नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं, जिनका जल्द ही खुलासा हो सकता है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *