ऑपरेशन विश्वास अभियान में मिली सफलता
भिलाई नगर पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत नशा तस्करी के खिलाफ की गई कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की। इस कार्रवाई में पिकअप वाहन में सब्जी के आड़ में छुपाकर ले जाया जा रहा लगभग 2 क्विंटल गांजा बरामद किया गया।
मुखबिर से मिली सूचना
दिनांक 08 फरवरी 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जाया जा रहा है। वाहन सेक्टर 7, सड़क 24 की ओर आ रहा था।
-
वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा गया, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
2 क्विंटल गांजा बरामद
दिनांक 09 फरवरी 2024 को पिकअप वाहन में 7 बोरी में छुपाकर ले जाया जा रहा कुल 1 क्विंटल 70 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी
जांच के दौरान पिकअप वाहन के मालिक राजीब कुमार नायक से पूछताछ की गई। उसने अपने साथियों बुलू प्रधान और अनुज प्रधान के साथ गांजा तस्करी करना स्वीकार किया।
-
सभी आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट 20(ख) के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भिलाई नगर जितेंद्र वर्मा, सहायक उप निरीक्षक पूर्ण बहादुर, प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह, आरक्षक शहबाज खान और आरक्षक त्रिलोक भाटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आरोपी विवरण
-
बुलू प्रधान, 30 साल, सरायपाली, उड़ीसा
-
अनुज प्रधान, 35 साल, मुनमुंडा, उड़ीसा
-
राजीब कुमार नायक, 41 साल, राउरकेला, उड़ीसा