
देर रात क्लब में पुलिस ने छापेमारी की
दुर्ग, भिलाई: शहर में देर रात शराब पीकर घूमने और अवैध रूप से शराब परोसने वाले स्थानों पर अब पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में भिलाई के सूर्या मॉल स्थित लिस्टोमिनिया क्लब में पुलिस ने आधी रात को छापेमारी की।
पुलिस के पहुंचते ही क्लब में मौजूद नशे में धुत युवक-युवतियों में हड़कंप मच गया। कई लोग मॉल के पीछे हिस्से से फरार होने की कोशिश करने लगे।

क्लब की वीडियोग्राफी और नोटिस जारी
छापेमारी के दौरान पुलिस ने क्लब का वीडियोग्राफी कराई और क्लब संचालक को नोटिस जारी किया। इस कार्रवाई का मकसद उन क्लबों और बारों पर नजर रखना है जो निर्धारित समय रात 11 बजे के बाद भी शराब परोसते हैं।
भिलाई पुलिस का कहना है कि शहर में क्लब और बार 11 बजे तक ही संचालन कर सकते हैं। इसके बावजूद कई स्थान इस नियम की अवहेलना कर रहे हैं।
स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में कार्रवाई
यह कार्रवाई भिलाई के स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में की गई। पुलिस अब ऐसे सभी क्लब, बार और मॉल पर अपनी निगरानी बढ़ा रही है।
