
भिलाई में करंट से मौत का मामला, गांव में फैला मातम
भिलाई, छत्तीसगढ़। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 12 वर्षीय मासूम की खेत में लगे करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गनियारी निवासी कामेश कुमार के रूप में हुई है। बच्चा मक्के के खेत के पास खेल रहा था, तभी वह बाउंड्रीवाल से टकरा गया, जहां किसान ने घरेलू बिजली से करंट प्रवाहित कर रखा था।
घरेलू बिजली से खेत में लगाया गया था करंट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, खेत की सुरक्षा के लिए सोलर करंट की जगह किसान ने सीधे घरेलू बिजली लाइन से करंट जोड़ दिया था, जो जानलेवा साबित हुआ। यह लापरवाही मासूम की जान ले बैठी।

गांव में छाया मातम, लोगों में आक्रोश
घटना के बाद गनियारी गांव में शोक की लहर है। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने किसान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने संबंधित थाना में अपराध दर्ज कराते हुए आरोपी पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, प्रशासन द्वारा भी मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।
