भिलाई। शहर के पॉश इलाके हुडको में एक घर में हुई लाखों की चोरी ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। भिलाई नगर थाना क्षेत्र में स्थित मकान नंबर 1/200 में शनिवार तड़के चोरों ने बड़ी चालाकी से सेंध लगाई। मकान मालिक प्रसाद राव अपने परिवार के साथ हैदराबाद टूर पर हैं, और घर में ताला लगा था। चोरों ने मुख्य दरवाजे सहित सभी कमरों के ताले तोड़कर आसानी से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए।
कैसे हुई चोरी?
सुबह 3 से 4 बजे के बीच, जब मकान सूना था, चोर दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए। सबसे पहले उन्होंने ऊपरी माले पर जाकर किराएदारों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया ताकि वे कोई शोर न मचा सकें। इसके बाद मुख्य दरवाजे का सेंटर लॉक तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। सभी कमरों के ताले तोड़े और अलमारी का लॉकर खोलकर नकदी व कीमती जेवरात पार कर दिए।
घटना का गवाह
सुबह के समय फूल तोड़ने गई एक महिला ने दो नकाबपोश चोरों को घर से बाहर भागते देखा और शोर मचाया। पास में ही निवास कर रहे स्थानीय पार्षद सीजू एंथोनी को घटना की जानकारी दी गई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में चोरों की तस्वीरें मिली हैं, जिसकी मदद से चोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
चोरी में कितने का नुकसान?
घटना के बाद मकान मालिक के रिश्तेदारों ने घर का निरीक्षण किया और अनुमान लगाया कि चोरी में लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। चोरी गए सामान की सही जानकारी मकान मालिक के लौटने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।