
घटना भिलाई नगर रेलवे स्टेशन की
दुर्ग। रविवार को भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। प्लेटफार्म नंबर 5 पर एक बुजुर्ग ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना इतनी अचानक हुई कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
ट्रेन गुजरने के बाद यात्रियों को हादसे की जानकारी हुई। देखते ही देखते प्लेटफार्म पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत जीआरपी पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आत्महत्या के कारणों पर रहस्य
पुलिस फिलहाल मृतक की पहचान और आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज और यात्रियों के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
