Tanvi The Great से पहले ये फिल्में भी हुईं टैक्स फ्री, टिकट प्राइस पर मिली थी बड़ी छूट...

‘तन्वी द ग्रेट’ हुई टैक्स फ्री, अनुपम खेर ने जताया MP सरकार का आभार

मुंबई/भोपाल। अनुपम खेर द्वारा निर्देशित और एक ऑटिज्म से पीड़ित बच्ची की कहानी पर आधारित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और क्रिटिक्स से इसे सराहना मिल रही है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसकी परफॉर्मेंस सीमित रही है, लेकिन सरकारी राहत से अब दर्शकों को टिकट पर टैक्स नहीं देना होगा।

अनुपम खेर की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात

अनुपम खेर ने भोपाल पहुंचकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की और राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा:

“सम्माननीय मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी, आज भोपाल में सबसे पहले आपसे मिलना सौभाग्य रहा। आपने न सिर्फ फिल्म देखी बल्कि इसके इमोशन्स को समझते हुए टैक्स फ्री भी किया। आपका और आपकी टीम का दिल से धन्यवाद। जय

सोशल इश्यू पर आधारित है ‘तन्वी द ग्रेट’

यह फिल्म एक ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से जूझ रही बच्ची की संघर्षपूर्ण यात्रा को दिखाती है, जो समाज के नजरिए और सीमाओं से जूझते हुए अपनी पहचान बनाती है। फिल्म के भावनात्मक पहलू को देखते हुए इसे सामाजिक जागरूकता की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है।

इन फिल्मों को भी मिल चुका है टैक्स फ्री का फायदा

‘तन्वी द ग्रेट’ से पहले भी कई फिल्में अपने सामाजिक या देशभक्ति थीम के कारण राज्य सरकारों द्वारा टैक्स फ्री की गई थीं, जिनमें शामिल हैं:

  • द केरल स्टोरी (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश)

  • दंगल

  • टॉयलेट: एक प्रेम कथा

  • छपाक

  • उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

  • मैरी कॉम

  • द कश्मीर फाइल्स

  • द साबरमती रिपोर्ट

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *