Pushpa 2 Premiere Collection: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ गुरुवार,  5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इससे पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था, जहां भारी संख्या में फैंस फिल्म देखने पहुंचे थे.

खास बात ये है कि फिल्म की रिलीज से पहले इसने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. ऐसे में ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन बंपर ओपनिंग कर सकती है. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द राइज’ आखिरकार रिलीज हो चुकी है और इसको लेकर दर्शकों के अंदर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. ये फिल्म 2021 में आई ‘पुष्पा’ का सीक्वल है, जिसमें आगे की कहानी को दिखाया गया है. ये फिल्म भी अपने पार्ट की तरह ही एक्शन और ड्रामा से भरपूर है. फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू भी आने लगे हैं, जहां फैंस फिल्म को ‘मेगा-ब्लॉकबस्टर’ बता रहे हैं.

प्रीमियर के कुछ ही घंटों में कमा लिए 21 करोड़ 

ये फिल्म पहली फिल्म की रिलीज के तीन साल बाद बड़े पर्दे पर उतरी है. ऐसे में फिल्म का स्वागत भी बहुत धूमधाम से हो रहा है. सिनेमाघरों से लेकर सोशल मीडिया तक, लोग इस फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं. रिलीज के बाद अब सभी की नजरें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई है.

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट प्लेटफॉर्म Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने सुबह 8 बजे तक 21.04 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने पहले ही विदेशों में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं और फिल्म के प्रीमियर से पहले घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 70 करोड़ रुपये पार कर चुका था.

इसके साथ ही, ‘पुष्पा 2’ इस साल एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है. इससे पहले प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने ये रिकॉर्ड बनाया था. बुकमायशो ने इस हफ्ते की शुरुआत में बताया कि ‘पुष्पा 2’ ने पहले ही 1 मिलियन टिकट बिकवाए हैं और ये रिकॉर्ड सबसे तेजी से टिकट बेचने वाली फिल्म बन गई है.

बांग्ली भाषा में रिलीज होने वाली पहली  पैन इंडिया फिल्म

बता दें, इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है. ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो बांग्ली भाषा में भी रिलीज हो रही है. इसे स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX और D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया गया है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *