“तैयार रहो” केवल जीवन का मंत्र नहीं, राष्ट्रसेवा की प्रेरणा है: बृजमोहन अग्रवाल...

रायपुर। रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल रविवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रपति स्काउट्स एंड गाइड्स अलंकरण समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया के साथ रोवर्स और रेंजर्स का सम्मानित किया। इस वर्ष छत्तीसगढ़ के 54 स्काउट्स, गाइड्स और रेंजर्स को राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

श्री अग्रवाल ने सभी पुरस्कृत युवाओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वर्तमान दौर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की अहम भूमिका है, यह संस्था युवाओं में आत्मनिर्माण, आत्मनिर्भरता और सेवा भावना का संस्कार भरती है।
स्काउट्स का आदर्श वाक्य “तैयार रहो” केवल व्यक्तिगत जीवन के लिए ही नहीं, बल्कि राष्ट्र और समाज की सेवा हेतु सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है।

सांसद ने कहा कि, “जो जीवन सिखा दे, जो भेदभाव मिटा दे, जो देशभक्ति का जज़्बा पैदा कर दे, वही सच्चा स्काउट और गाइड है। आने वाले समय में यदि बच्चों के जीवन में पढ़ाई और खेल के साथ स्काउटिंग को शामिल किया जाए, तो बचपन से ही उनमें राष्ट्रभक्ति और सेवा की भावना का विकास होगा।”

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्काउट आंदोलन को नई गति मिली है। स्काउटिंग के माध्यम से राज्य के विद्यार्थी न केवल अनुशासित और संस्कारित बन रहे हैं, बल्कि देश के योग्य नागरिक के रूप में भी तैयार हो रहे हैं। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करना हर स्काउट के लिए गौरव की बात है। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में रोवर्स-रेंजर्स दल का गठन हो चुका है। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष पर राजधानी रायपुर में अंतरराष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन किया जा रहा है जो अपनेआप में ऐतिहासिक होगा, आप सभी उसमें आमंत्रित हैं।

कार्यक्रम में श्रम एवं रोजगार तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, सांसद मनोज तिवारी, भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त के.के. खंडेलवाल, राष्ट्रीय आयुक्त मनीष कुमार मेहता, एम.ए. खालिद, कल्पेश जवेरी, श्रीमती गीता मित्तल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *