​BCCL Dhanbad Recruitment 2023: बीसीसीएल धनबाद में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. ऐसे युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनका इंतजार अब खत्म हो सकता है. दरअसल, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal Limited) ने एक जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. यहां इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दी जा रही है.

इस डेट तक करें आवेदन

बीसीसीएल की ओर से जूनियर ओवरमैन के पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 मई 2023 निर्धारित की गई है.

वैकेंसी डिटेल्स

बीसीसीएल में इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 77 जूनियर ओवरमैन (ग्रेड-सी) पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

आवेदन के लिए ये मांगी है योग्यता

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री होना चाहिए. इसके अलावा वैलिड ओवरमैनशिप कॉम्पिटेंसी सर्टिफिकेट, गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट, फर्स्ट एड सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 33 साल निर्धारित की गई है. जबकि, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

जानें कितनी मिलेगी सैलरी

जूनियर ओवरमैन पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के रूप में हर महीने 31,852 रुपये दिए जाएंगे.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,180 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट मिलेगी.

ऐसे होगा चयन

इन पद पर कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

ये रहा ऑफलाइन आवदेन करने का आसान तरीका

भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म 25 मई 2023 शाम 5 बजे तक तय पते पर पहुंच जाना चाहिए.
पता हैं- महाप्रबंधक (कार्मिक/ईई), भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, कोयला भवन, बीसीसीएल टाउनशिप, धनबाद जिला, झारखंड- 826005 पर भेज दें.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *