क्रिकेट|News T20: इंडिया (Team India) के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इन दिनों छुट्टियाँ बिताने में व्यस्त हैं और उन्होंने आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में खेली थी।
इसके बाद इनका नाम मैनेजमेंट के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया था लेकिन इन्होंने निजी कारणों से इस सीरीज से अपना नाम वापिस कर लिया था।ऐसा कहा जा रहा था कि, ईशान किशन (Ishan Kishan) को BCCI की मैनेजमेंट अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में बतौर विकेटकीपर चुन सकती है लेकिन हाल ही में जारी की गई स्क्वाड में ईशान किशन को नहीं चुना गया है।
इसके बाद से ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स के द्वारा कयास लगाए जा रहे थे कि, अब ईशान किशन को मैनेजमेंट जल्द से जल्द टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है। अब खबर आई है कि, मैनेजमेंट ने ईशान किशन (Ishan Kishan) से बाहर सोचने के बारे में विचार कर लिया है और अब आगामी शृंखलाओं में उन्हें मौका मिल पाना भी मुश्किल है।
इस वजह से Ishan Kishan को BCCI कर सकती है बाहर
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले खुद को टीम इंडिया से बाहर करने का फैसला कर लिया था और कहा जा रहा था है कि, BCCI की मैनेजमेंट ईशान किशन के इस रवैये से खुश नहीं है और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर सकती है।
इसके साथ ही एक खबर और वायरल हो रही है और उस वायरल खबर के अनुसार, ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बिना BCCI की परमिशन के KBC में जाने का फ़ैसला किया है और इस वजह से भी उन्होंने BCCI की मैनेजमेंट को नाराज कर दिया है।
यह खिलाड़ी कर सकता है Ishan Kishan को रिप्लेस
अगर बीसीसीआई की मैनेजमेंट इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चुनाव करते वक्त उस टीम में ईशान किशन (Ishan Kishan) को शामिल नहीं करते हैं तो मैनेजमेंट उनकी जगह पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (K.S. Bharat) को मौका देने के ऊपर विचार कर सकती है।
केएस भरत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी ईशान किशन (Ishan Kishan) की अनुपलब्धता में टीम इंडिया (Team India) के साथ जोड़ा गया था, हालांकि उस वक्त अंतिम एकादश में मैनेजमेंट ने केएल राहुल को प्राथमिकता दी थी।