
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी का सुनहरा मौका
बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने मैनेजर और सीनियर मैनेजर पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.bank.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
👉 आवेदन की आखिरी तारीख: 9 अक्टूबर 2025

कुल पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 58 पद भरे जाएंगे:
-
मुख्य प्रबंधक (निवेशक संबंध): 2 पद
-
प्रबंधक (व्यापार वित्त संचालन): 14 पद
-
प्रबंधक (विदेशी मुद्रा अधिग्रहण एवं संबंध): 37 पद
-
वरिष्ठ प्रबंधक (विदेशी मुद्रा अधिग्रहण एवं संबंध): 5 पद
आवेदन शुल्क
-
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार: ₹850/- (जीएसटी सहित) + गेटवे शुल्क
-
SC/ST/महिला/दिव्यांग/पूर्व सैनिक: ₹175/- (जीएसटी सहित) + गेटवे शुल्क
👉 शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया
चयन की प्रक्रिया कई चरणों में होगी:
-
ऑनलाइन परीक्षा – कुल 150 प्रश्न, अधिकतम 225 अंक, अवधि 150 मिनट।
-
परीक्षा के कुछ खंड केवल क्वालिफाइंग प्रकृति के होंगे।
-
गलत उत्तरों पर नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
-
-
साइकोमेट्रिक टेस्ट / अन्य टेस्ट (यदि आवश्यक हुआ)
-
ग्रुप डिस्कशन (GD)
-
साक्षात्कार (Interview)
आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक
उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट लिंक के जरिए फॉर्म भर सकते हैं। विस्तृत जानकारी और परीक्षा पैटर्न भी वहीं उपलब्ध है।
