Sarkari Naukri, Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2025-26 के लिए अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम शुरू कर दिया है. इस भर्ती में कुल 2700 पदों पर ग्रेजुएट युवाओं को मौका मिलेगा. चाहे आपने किसी भी विषय में स्नातक किया हो, बस डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होनी चाहिए. ये एक साल का पेड ट्रेनिंग प्रोग्राम है जिसमें बैंकिंग का पूरा प्रैक्टिकल अनुभव मिलेगा. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और ये मौका पूरे देश के युवाओं के लिए ओपन है.
How to Apply in BOB: कैसे करें अप्लाई?
आवेदन की शुरुआत 11 नवंबर 2025 से हो गई है और आखिरी तारीख 1 दिसंबर 2025 रखी गई है.पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है और कोई ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.उम्मीदवारों को बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.bank.in पर जाना होगा. वहां करियर सेक्शन में अप्रेंटिस भर्ती का लिंक मिलेगा. फॉर्म भरने के बाद फोटो, हस्ताक्षर, डिग्री और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे. फीस जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट जरूर निकाल लें. फॉर्म भरते समय सभी जानकारी सावधानी से भरें, क्योंकि गलती होने पर आवेदन रद्द हो सकता है.
Banking Jobs: कितनी होनी चाहिए एज लिमिट?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता भी स्वीकार की जाएगी. उम्र की बात करें तो 1 नवंबर 2025 को आधार मानते हुए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. यदि आपने 2025 में ही ग्रेजुएशन पूरा किया है तो भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते आपके पास डिग्री सर्टिफिकेट या प्रोविजनल सर्टिफिकेट हो.
BOB Vacancy 2025: किस राज्य में कितनी सीटें हैं?
बैंक ने सीटों का बंटवारा राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के आधार पर किया है. हरियाणा में सबसे अधिक 400 सीटें हैं जबकि केरल में 440 सीटें रखी गई हैं.उत्तर प्रदेश में 307, मेघालय में 297, राजस्थान में 215, तमिलनाडु में 159 और तेलंगाना में 154 सीटें हैं.पश्चिम बंगाल में 104, गोवा में 119, पंजाब में 96 और मध्य प्रदेश में 52 सीटें आवंटित की गई हैं. छोटे राज्यों में भी मौका है जैसे बिहार में 47, आंध्र प्रदेश में 38, जम्मू-कश्मीर में 36, ओडिशा में 29 और उत्तराखंड में 22 सीटें हैं.असम में 21, कर्नाटक में 15, छत्तीसगढ़ में 12 और गुजरात में सिर्फ 10 सीटें हैं. मणिपुर में 2, मिजोरम में 5, झारखंड में 5, पुडुचेरी में 6 और दिल्ली में 5 सीटें रखी गई हैं. कुल मिलाकर 2700 सीटें पूरे देश में बांटी गई हैं.
आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी के आधार पर निर्धारित किया गया है.सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा. दिव्यांगजन श्रेणी के लिए शुल्क 400 रुपये प्लस जीएसटी है. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह मुफ्त है. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन ही करना होगा. फीस जमा नहीं करने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
कैसे होगा सेलेक्शन?
चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी.सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा होगी जिसमें बैंकिंग, रीजनिंग, अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस से सवाल आएंगे. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा जिसमें डिग्री, जाति प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि की जांच की जाएगी. अंत में उस राज्य की स्थानीय भाषा का टेस्ट लिया जाएगा जिसमें पढ़ना, लिखना और बोलना शामिल होगा.तीनों चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवार ही अप्रेंटिस के लिए अंतिम रूप से चयनित होंगे.
BOB Jobs Salary: स्टाइपेंड और अन्य सुविधाएं क्या मिलेंगी?
चयनित अप्रेंटिस को एक साल की ट्रेनिंग अवधि के दौरान हर महीने 15,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा.ये स्टाइपेंड नियमित रूप से मिलेगा लेकिन कोई अन्य भत्ता जैसे डीए, एचआरए, मेडिकल या ट्रैवल अलाउंस नहीं दिया जाएगा. ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को ब्रांच विजिट, कस्टमर डीलिंग, लोन प्रोसेसिंग, अकाउंट ओपनिंग जैसे बैंकिंग के सभी पहलुओं का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा. एक साल पूरा होने पर अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो आगे बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी पाने में बहुत मददगार साबित होगा.
ये भर्ती क्यों है खास?
ये अप्रेंटिसशिप सिर्फ पैसे कमाने का मौका नहीं है बल्कि बैंकिंग करियर की मजबूत नींव रखने का अवसर है. 15,000 रुपये का स्टाइपेंड तो मिलेगा ही, साथ ही बैंक के अंदर काम करने का अनुभव और नेटवर्किंग का फायदा होगा. ट्रेनिंग पूरी होने पर मिलने वाला सर्टिफिकेट आगे पीओ, क्लर्क या प्राइवेट बैंक की नौकरियों में सीधा फायदा देगा.ये वो सीढ़ी है जो ग्रेजुएट्स को बैंकिंग की दुनिया में स्थापित कर सकती है.
अभी क्या करना चाहिए?
अगर आप योग्य हैं तो तुरंत बैंक की वेबसाइट bankofbaroda.bank.in पर जाएं.करियर सेक्शन में अप्रेंटिस भर्ती 2025 का लिंक ढूंढें और रजिस्ट्रेशन करें. फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, फीस जमा करें और सबमिट कर दें. एक दिसंबर के बाद कोई मौका नहीं मिलेगा. फॉर्म में कोई गलती न करें, वरना पूरा प्रयास व्यर्थ हो जाएगा.ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग में कदम रखने का ये सबसे अच्छा मौका है.2700 सीटें, 15,000 स्टाइपेंड, एक साल का अनुभव और सर्टिफिकेट मिलेगा.