Bank Jobs 2023 : भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) में 5000 रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. नोटिफिकेशन के अनुसार, देश भर में मौजूद सेंट्रल बैंक की विभिन्न शाखाओं/कार्यालयों में अपरेंटिसशिप के लिए भर्तियां होंगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो गई है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://www.centralbankofindia.co.in/ पर जाकर 3 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन क सकते हैं. अपरेंटिसशिप भर्ती परीक्षा अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होगी. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अपरेंटिस की भती्र अपरेंटिस एक्ट 1961 के अनुसार की जा रही है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिसशिप के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा. लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिसशिप के लिए उम्र सीमा

अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियामानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपरेंटिसशिप वैकेंसी

राज्य वेकेंसी
गुजरात 342
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव 3
मध्य प्रदेश 502
छत्तीसगढ़ 134
चंडीगढ़ 43
हरियाणा 108
पंजाब 150
जे&के 26
हिमाचल प्रदेश 63
तमिलनाडु 100
पुडुचेरी 1
केरल 136
राजस्थान 192
दिल्ली 141
असम 135
मणिपुर 9
नागालैंड 7
अरुणाचल प्रदेश 8
मिजोरम 2
मेघालय 8
त्रिपुरा 4
कर्नाटक 70
तेलंगाना 106
ओडिशा 112
पश्चिम बंगाल 362
अंडमान और निकोबार 1
सिक्किम 16
यूपी 615
झारखंड 46
बिहार 526
महाराष्ट्र 629
गोवा 44
आंध्र प्रदेश 141

अपरेंटिस को कितनी मिलेगी सैलरी

 Central Bank of India vacancy, bank jobs for graduate, Central Bank of India Recruitment, apprentice jobs, Apprentice Notification central bank of india, jobs news updates hindi, latest jobs news, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती, अपरेंटिसशिप भर्ती, बैंक जॉब, बैंक में वैकेंसी, ग्रेजुएट के लिए नौकरियां, लेटेस्ट जॉब अलर्ट

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें 

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *