Bank Holidays 2022: आज से नया महीना शुरू हो गया है… दिसंबर (1 december 2022) महीने में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है और आपको ब्रांच जाना है तो इससे पहले आप इस महीने में बैंक की छुट्टियों (bank holidays in december) की लिस्ट जरूर चेक कर लें, जिससे आपको परेशान न होना पड़े. रिजर्व बैंक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, दिसंबर महीने में 31 दिन में से पूरे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.

आरबीआई जारी करता है लिस्ट

आरबीआई की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, ये 13 छुट्टियां देशभर के बैंकों में होगी तो आप अपने शहर के बैंक हॉलिडे का स्टेटस जरूर चेक कर लें. बता दें जनवरी महीने में ही रिजर्व बैंक पूरे सालभर की छुट्टियां जारी कर देता है, जिससे ग्राहकों और कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो.

साप्ताहिक अवकाश भी हैं शामिल

दिसंबर महीने में क्रिसमस, नए साल के अलावा भी कई ऐसे मौके हैं, जिन पर बैंकों में काम नहीं होगा. बता दें इस लिस्ट में शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं. 4, 10, 11, 18, 25 और 31 दिसंबर को देशभर के बैंकों में काम नहीं होगा.

बैंक हॉलिडे लिस्ट दिसंबर 2022 

>> 3 दिसंबर 2022 – शनिवार- सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद
>> 4 दिसंबर 2022 – रविवार- बैंक बंद- पूरे देश में
>> 10 दिसंबर 2022 – शनिवार- दूसरा शनिवार-पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
>> 11 दिसंबर 2022 – रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद
>> 12 दिसंबर 2022 – सोमवार- पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बैंक बंद
>> 18 दिसंबर 2022 – रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद
>> 19 दिसंबर 2022 – सोमवार- गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद
>> 24 दिसंबर 2022 – शनिवार- क्रिसमम और चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद
>> 25 दिसंबर 2022 – रविवार- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद
>> 26 दिसंबर 2022 – सोमवार- क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद
>> 29 दिसंबर 2022 – गुरुवार- गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद
>> 30 दिसंबर 2022 – शुक्रवार- यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद
>> 31 दिसंबर 2022 – शनिवार- नए साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद

ऑनलाइन बैंकिंग का कर सकते हैं इस्तेमाल

आपको बता दें इन छुट्टियों में आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. उनमें किसी भी तरह की बाधा नहीं होगी. आपको बस ब्रांच जाने से पहले छुट्टियों के कैलेंडर को चेक करना है.

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *