Balrampur Teacher News: छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला अतिथि शिक्षक गिरफ्तार...

बलरामपुर में बड़ा खुलासा

बलरामपुर। जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कुसमी में छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले अतिथि शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग छात्राओं ने स्कूल प्राचार्य से शिकायत की थी, जिसके बाद मामला पुलिस और प्रशासन तक पहुंचा।

आरोपी शिक्षक पर गंभीर आरोप

जानकारी के अनुसार, संगीत के अतिथि शिक्षक अभिषेक मिश्रा (34 वर्ष) छात्राओं के साथ बैड टच और अश्लील बातचीत करता था। प्राचार्य रामाधार सिंह द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने उनसे भी विवाद किया। छात्राओं ने लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर लिखित शिकायत की।

28 छात्राओं ने की थी शिकायत

पीड़ित छात्राओं ने कलेक्टर राजेंद्र कटारा को लिखित शिकायत सौंपी थी, जिस पर 28 छात्राओं के हस्ताक्षर थे। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम जांच के लिए स्कूल पहुंची।

जांच में सामने आया सच

कक्षा 7वीं से 10वीं तक की पांच छात्राओं ने बयान दिया कि आरोपी शिक्षक क्लासरूम के अलावा स्कूल बस में भी छेड़छाड़ करता था। 25 अगस्त को भेलवाडीह कार्यक्रम के दौरान बस में भी छात्राओं के साथ गलत हरकत की गई, जिसकी पुष्टि दो महिला शिक्षिकाओं और एक अन्य शिक्षक ने भी की।

आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

प्राचार्य की शिकायत पर थाना कुसमी में अपराध क्रमांक 73/2025 दर्ज किया गया। आरोपी शिक्षक अभिषेक मिश्रा के खिलाफ धारा 74, बीएनएस 7, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने आरोपी को अंबिकापुर से गिरफ्तार कर रामानुजगंज न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *