
बलरामपुर में नदी किनारे मिली लड़की की संदिग्ध लाश
बलरामपुर-रामानुजगंज, छत्तीसगढ़: 18 सितम्बर को थाना सनावल क्षेत्र के ग्राम तारकेश्वरपुर पारा, टुकूपाथर के पांगन नदी किनारे एक लड़की का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतिका की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर CHC वाड्रफनगर में पोस्टमार्टम कराया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की आशंका पाई गई।

पुलिस जांच और आरोपी की गिरफ्तारी
जिले के एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना सनावल और साइबर सेल को जांच में लगाया। पुलिस टीम ने मृतिका के प्रेमी शिवनारायण सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि:
-
17 सितम्बर की रात शराब पीकर प्रेमिका से मिलने गया
-
मोबाइल रिसीव न होने पर गुस्से में विवाद हुआ
-
थप्पड़ मारने और स्कार्फ खींचने के बाद प्रेमिका बेहोश हुई
-
नदी किनारे ले जाकर पानी का छींटा मारा, जिससे उसकी मौत हो गई
आरोपी ने मृतिका का मोबाइल अपने पास रखा और स्कार्फ को पांगन नदी में फेंक दिया।
सबूत और गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने आरोपी के पास से मृतिका का मोबाइल बरामद किया। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद शिवनारायण सिंह को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में शामिल प्रमुख अधिकारी:
-
राम अवतार ध्रुव, SDOP वाड्रफनगर
-
बाजी लाल सिंह, SDOP रामानुजगंज
-
गजपति मिर्रे, थाना प्रभारी
-
सहायक उप निरीक्षक रोशन लकड़ा
-
आरक्षक टीम: कृष्णा मरकाम, अमृत सोनवानी, प्रेमलाल कुजूर, प्रविन्द्र कुजूर
-
साइबर सेल टीम: मंगल सिंह, पंकज शर्मा, राजकमल सैनी
