दर्दनाक सड़क हादसा : मां-बेटे समेत तीन की मौत, दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल...

तेज रफ्तार ने ली तीन जिंदगियां

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। ग्राम ढाबाडीह के पास सोनबरसा जंगल में दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मां-बेटा समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

आमने-सामने भिड़ीं दो मोटरसाइकिलें

रविवार सुबह करीब 10 बजे यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल (CG 22 AE 0970) तेजेश्वर प्रसाद नेताम चला रहे थे, जो रायपुर से अपने गांव लौट रहे थे। दूसरी बाइक (CG 22 U 9266) राजा ध्रुव चला रहे थे, उनके साथ उनकी 70 वर्षीय मां सोनारिन ध्रुव और दो छोटे बच्चे परसराम (4) और मनीषा (2.5) भी सवार थे। ढाबाडीह गांव के पास दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई।

मौके पर तीन की मौत, दो मासूम घायल

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही राजा ध्रुव, उनकी मां सोनारिन ध्रुव और दूसरी बाइक चला रहे तेजेश्वर नेताम की मौत हो गई। वहीं, राजा ध्रुव के दोनों छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल बलौदाबाजार पहुंचाया।

अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे मासूम

डॉक्टरों के अनुसार 4 वर्षीय परसराम और ढाई वर्षीय मनीषा की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। हादसे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों बाइकों को जब्त कर लिया। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही ही हादसे की मुख्य वजह है।

ग्रामीणों का आक्रोश और मांग

स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

शोक में डूबा गांव

इस भीषण हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। राजा ध्रुव और उनकी मां की एक साथ मौत से उनका परिवार टूट गया है, वहीं तेजेश्वर नेताम की अचानक मौत से उनके घर में भी कोहराम मच गया है। एक ही समय में तीन लोगों की मौत ने पूरे इलाके को गहरे शोक में डुबो दिया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *