
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। इस हादसे में साइकिल सवार एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता स्वाधीन जैन गंभीर रूप से घायल हो गए।
जन्मदिन मनाकर लौटते समय हुआ हादसा
घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। दल्लीराजहरा के वरिष्ठ भाजपा नेता और चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री स्वाधीन जैन, बालोद से अपने बेटे का जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे। जमहिटोला टोल प्लाजा के पास उनकी कार ने एक साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी।

बुजुर्ग की मौके पर मौत, पहचान हुई
हादसे में 60 वर्षीय कमलू राम कोठारी, निवासी सुवर बोड़ की मौके पर ही मौत हो गई। वे कुसुमकसा गांव से साइकिल से घर लौट रहे थे।
स्वाधीन जैन गंभीर रूप से घायल, रायपुर रेफर
दुर्घटना के बाद स्वाधीन जैन को राहगीरों ने तुरंत निजी वाहन से बालोद जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें हालत गंभीर होने पर रायपुर रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, उनके कंधे, सीने और शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें आई हैं। कार का टूटा हुआ कांच भी उनके शरीर में घुस गया है।
कार में मौजूद बच्चे सुरक्षित, ड्राइवर को लेकर संशय
राहत की बात यह रही कि कार में मौजूद बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें परिजन अपने साथ घर ले गए।
यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे के वक्त कार कौन चला रहा था – स्वाधीन जैन या उनका ड्राइवर। यह जानकारी उनके होश में आने के बाद ही सामने आएगी।
टोल प्लाजा क्षेत्र में हादसे आम, ग्रामीणों में रोष
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जमहिटोला टोल प्लाजा क्षेत्र में आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।
बालोद टीआई रविशंकर पांडेय ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। बुजुर्ग का शव जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है, जिसका सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार होगा।
