
रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित बेबीलोन टावर (Babylon Tower) में सोमवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में 47 लोग ऑफिस और रेस्टोरेंट में फंस गए, जिन्हें डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं, दमकल और रेस्क्यू टीम ने आग पर काबू पा लिया है। इस घटना की पुष्टि खुद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने की।
शीशे की बिल्डिंग से दोगुना खतरा
कलेक्टर ने बताया कि बेबीलोन टावर शीशे की बिल्डिंग है, जिसकी वजह से खतरा और ज्यादा बढ़ गया था। धुआं बाहर निकालने के लिए कुछ जगहों को तोड़ना पड़ा।

अफरातफरी के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की सूचना मिलते ही SDM कुमार चौबे मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम के साथ अंदर घुसे।
-
अफरातफरी के बीच लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।
-
कई लोगों को पहले टेरेस (Terrace) पर भेजा गया, फिर वहां से नीचे उतारा गया।
-
SDRF, जिला प्रशासन और नगर निगम की टीमों ने मिलकर यह अभियान चलाया।
कहाँ लगी थी आग?
-
आग बेबीलोन टावर के तीसरे माले पर लगी थी।
-
आग B विंग में शुरू हुई, जिसकी वजह से A विंग के टॉप फ्लोर स्थित सांगरिया रेस्टोरेंट में कई लोग फंस गए।
-
रेस्टोरेंट और ऑफिस में मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बड़ी राहत की खबर
रेस्क्यू टीम की तेज़ और समय पर कार्रवाई से बड़ी जनहानि टल गई। सभी 47 लोगों को बिना किसी नुकसान के बाहर निकाल लिया गया।
