
ओपनिंग डे कलेक्शन
टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला।
लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन के कलेक्शन ने थोड़ी निराशा दी।
Sacnilk रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई की है।
थिएटर ऑक्यूपेंसी
-
हिंदी ऑक्यूपेंसी रही – 28.32%
-
सुबह के शो – 22.16%
-
दोपहर के शो – 26.37%
-
शाम के शो – 27.51%
-
रात के शो – 37.23%
बागी सीरीज से तुलना
-
‘बागी 2’ – पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये
-
‘बागी 3’ – पहले दिन 17.50 करोड़ रुपये
-
‘बागी’ (पहला पार्ट) – पहले दिन 11.85 करोड़ रुपये
👉 ‘बागी 4’ ने 12 करोड़ के साथ आगाज तो किया, लेकिन यह ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ से काफी पीछे है।
स्टार कास्ट
फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आ रहे हैं:

-
सोनम बाजवा
-
हरनाज संधू
-
संजय दत्त
-
श्रेयस तलपड़े
-
सौरभ सचदेवा
-
सुदेश लहरी
-
महेश ठाकुर
-
निखत खान
फिल्म में टाइगर और हरनाज की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है। खास बात यह है कि हरनाज और सोनम दोनों ही एक्शन सीन्स में दमदार परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं।
वीकेंड की उम्मीद
हालांकि पहले दिन फिल्म ने बड़ी कमाई नहीं की, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड पर ‘बागी 4’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तेजी से बढ़ सकता है।
