
रायपुर। बर्खास्त बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने समायोजन के फैसले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी सरकार का आभार जताते हुए “थैंक यू सीएम साहब” के नारों के साथ रैली निकाली। यह रैली इंडोर स्टेडियम से सुभाष स्टेडियम तक निकाली गई, जिसमें उत्साह और भावुकता का माहौल देखने को मिला।
बीएड शिक्षकों को मिला ‘सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला विज्ञान)’ का पद

छत्तीसगढ़ सरकार ने एक एतिहासिक फैसले में 2861 बीएड सहायक शिक्षकों को “सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला विज्ञान)” पद पर समायोजित करने का आदेश दिया है। यह निर्णय हाल ही में साय कैबिनेट की बैठक में लिया गया, जिसमें ग्रामीण बस सेवा योजना शुरू करने का फैसला भी शामिल था।
126 दिनों तक चला था धरना, आंदोलनकारियों ने झेला संघर्ष
इन शिक्षकों का आंदोलन नवा रायपुर के तूता धरना स्थल में 126 दिनों तक चला। आंदोलन के दौरान शिक्षकों ने सामूहिक मुंडन, अंगारों पर चलना, और विभिन्न विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को उठाया था। आखिरकार, 18 अप्रैल को मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आंदोलन खत्म हुआ।
2621 बर्खास्त बीएड शिक्षकों को मिली बहाली की राहत
सरकार के फैसले से 2621 बर्खास्त बीएड शिक्षकों को राहत मिली है। अब ये सभी शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के रूप में शालाओं में पुनः नियुक्त किए जाएंगे। यह फैसला न केवल शिक्षकों के लिए बल्कि उनके परिवारों के लिए भी नई उम्मीद लेकर आया है।
रैली में भावुकता और आभार की झलक
रैली में भाग लेने वाले शिक्षक भावुक नजर आए। उनका कहना था कि यह दिन उनके लिए नई शुरुआत की तरह है। लंबे संघर्ष और कठिनाइयों के बाद मिली न्याय की यह जीत, सरकार और मुख्यमंत्री के प्रति आभार की भावना से भरी रही।
