
भिलाई नगर (न्यूज टी 20)। जामा मस्जिद सेक्टर 6 के पूर्व इमाम हाफिज अजमलुद्दीन हैदर साहब (85वर्ष ) का आज दोपहर सवा 2 बजे आरोग्यं अस्पताल में इलाज के दौरान इंतेकाल हो गया है । उन्होंने लगभग 45 साल से ज्यादा इमामत की है। उनकी नमाजे जनाजा ईदगाह मैदान सेक्टर 6 में आज रात लगभग 9:00 बजे पढ़ी जाएगी , उसके बाद हैदरगंज मुस्लिम कब्रिस्तान रामनगर में उन्हें सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा।
मरहूम अजमलुद्दीन हैदर साहब भिलाई एवं दुर्ग के मुस्लिम समाज के बहुत ही सम्मानित शख्सियत थे। उनके इंतेकाल से मुस्लिम समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है ।


भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट सहित अन्य मस्जिदों की कमेटियों और अंजुमनों के पदाधिकारियों ने उनके इंतेकाल पर गहरा दुख जताया है ।
