
महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, चाकू की नोंक पर किया गया हमला
कोरबा – छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये घटना शहर के मध्य स्थित होटल ‘टॉप एन टाउन’ की है, जो एसपी कार्यालय के ठीक सामने स्थित है। वारदात के बाद महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
रात 2 बजे होटल के कमरे में घुसा सफाईकर्मी, चाकू दिखाकर धमकाया
जानकारी के अनुसार, सक्ती जिले से आईं चार डॉक्टरों में से दो महिला डॉक्टर होटल के अलग-अलग कमरों में रुकी थीं। रात करीब 2 बजे, होटल में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत राजा खड़िया नामक युवक ने खिड़की से घुसकर एक महिला डॉक्टर के कमरे में प्रवेश किया और चाकू दिखाकर रेप की कोशिश की।

महिला डॉक्टर की बहादुरी से टली वारदात, आरोपी मौके से फरार
महिला डॉक्टर ने हिम्मत दिखाते हुए जोर-जोर से शोर मचाया और चिल्लाई। उसकी आवाज सुनकर आरोपी घबरा गया और मौके से भाग निकला। इसके तुरंत बाद पीड़िता ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान, एक युवक हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद आरोपी की पहचान राजा खड़िया के रूप में हुई है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
एसपी ऑफिस के सामने हुई घटना से प्रशासन पर उठे सवाल
यह घटना जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित होटल में हुई, जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए हैं। इस हाई-प्रोफाइल इलाके में घटी घटना ने महिला सुरक्षा को लेकर सरकारी दावों की पोल खोल दी है। पुलिस-प्रशासन पर तत्काल जवाबदेही तय करने की मांग उठने लगी है।
