बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की बिलासपुर पुलिस ने तीन नशेड़ी विदेशियों को पकड़ा है। पकड़े गये तीनों आरोपी उज्बेकिस्तान-अफगानिस्तान के रहने वाले है। वर्तमान में दिल्ली में रुके हुए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से दिल्ली पासिंग की कार भी जब्त की है। ये पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, बिलासपुर पुलिस को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से सूचना मिली कि दिल्ली पासिंग की कार में तीन ड्रग्स तस्कर सवार है। इस सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर आरोपियों का इंतजार करने लगे।

इसी बीच रतनपुर थाना पुलिस को पता चला कि कार सवार तीनों विदेशी भैरव मंदिर की तरफ से गुजरने वाले है। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उनका इंतेजार करने लगे। कार सवार जैसे नेशनल हाईवे के अंदर पहुंचे तो पुलिस को खड़े देख कर डर गये। आरोपियों ने तेज रफ़्तार कार को दौड़ते हुये भैरव बाबा मंदिर के पास लगे बैरिकेड्स को तोड़ दिया। इतना ही नहीं बैरिकेड्स के पास खड़े कांस्टेबल के उपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करते हुये भाग निकले।

इधर, तीनों के भागने के बाद को कोनी थाना पुलिस ने बीच सड़क पर ट्र्क अड़ाकर खड़ा किया। इसी दौरान आरोपी भी कार लेकर उसी रास्ते में पहुंचे और भागने की जगह नहीं मिलने पर तीनों पकड़े गये। पुलिस की टीम ने उनकी कार की तलाशी ली तो कार के अंदर से कुछ नहीं मिला। पुलिस को संदेह है कि आरोपियों ने शायद नशे के सामान को फेंक दिया होगा। फिलहाल, पुलिस ने कांस्टेबल को कुचलने की कोशिश के तहत अपराध दर्ज कर तीनों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पकड़े गये आरोपी वैईरूददीन 37, फयाजुददीन 32 और नजीरा खोरे 37 वर्ष है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई महिला के खिलाफ धोखधड़ी का मामला दिल्ली में दर्ज है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *