पत्रकार पर हमले की कोशिश, तेज रफ्तार वाहन चालक ने दी जान से मारने की धमकी

बिलासपुर में पत्रकार पर हमला, सनसनीखेज घटना

बिलासपुर। शहर में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब ख्यावजा नगर तालापारा निवासी वरिष्ठ पत्रकार शेख असलम (43 वर्ष) पर एक वाहन चालक ने हमला करने की कोशिश की। पत्रकार ने आरोप लगाया कि आरोपी ने कई बार उन्हें टक्कर मारने का प्रयास किया, बीच सड़क पर रोककर गाली-गलौज की और खुलेआम जान से मारने की धमकी दी।

28 अगस्त को हुआ हमला

पत्रकार शेख असलम ने अपनी शिकायत में बताया कि घटना 28 अगस्त 2025 की दोपहर 3:15 बजे की है। वे अपनी मोपेड (CG10BA2037) से महात्मा गांधी चौक से होकर समाचार कवरेज के लिए जा रहे थे। इस दौरान गोल्डन कलर की थार (CG04PH8457) उनके पीछे आ गई और चालक ने लापरवाहीपूर्वक कई बार टक्कर मारने की कोशिश की।

बीच सड़क पर गाली-गलौज और धमकी

जब पत्रकार ने सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ने की कोशिश की तो आरोपी ने बीच सड़क पर गाड़ी रोक दी और उनके साथ गाली-गलौज की। इतना ही नहीं, उसने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे डाली। यह पूरी घटना शहर के सबसे व्यस्त इलाकों – महाराणा प्रताप चौक, नेहरू चौक और कलेक्ट्रेट मार्ग पर घटी।

राहगीरों और पत्रकारों ने बचाई जान

घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों और साथी पत्रकारों ने बीच-बचाव किया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इस पूरी वारदात का वीडियो मौके पर मौजूद सहयोगियों ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया है। साथ ही शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे CCTV कैमरे भी घटना की पुष्टि कर रहे हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पत्रकार की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना), 296 (अभद्र व्यवहार), 351(2) (आपराधिक धमकी) और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 (तेज रफ्तार व लापरवाह वाहन संचालन) के तहत दर्ज की गई है।
जांच का जिम्मा उप निरीक्षक इंद्रनाथ नायक को सौंपा गया है।

पत्रकार सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद शहर में पत्रकार सुरक्षा को लेकर बहस छिड़ गई है। पत्रकार संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए दोषी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस तरह हमला करना कानून व्यवस्था की कमजोरी को दर्शाता है।

पुलिस का आश्वासन

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शहर में पत्रकारों व आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *