बघेल आर्मी संगठन द्वारा आज राजेन्द्र पार्क दुर्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर बताया कि कि पिछले 4 माह से नॉर्थ ईस्ट का एक राज्य मणिपुर जल रहा है वहां आपस में दो समुदाय द्वारा हिंसा जारी है जिसमे एक दुसरे को मारा जा रहा,काटा जा रहा, घर दुकान जलाया जा रहा और महिलाओं पर दुष्कर्म अत्याचार किया जा रहा है।

पिछले दो दिनों से सोशल मिडिया पे ऐसा वीडियो वायरल हुवा है जो देश को शर्मशार कर दिया है इस वीडियो में दो मणिपुरी महिलाओं को हजारों की संख्या की पुरुष भीड़ ने इन महिलाएं को निर्वस्त्र कर पैदल चलाया जा रहा उनके शरीर से छेड़ छाड़ किया जा रहा है और फिर किसी खेत में ले जाकर इनके साथ बलतकार किया गया है ये विडियो से पता लग रहा है हमारे देश के इस हिस्सा मणिपुर का हाल बता रहा है वहां क्या स्थिति है बताया जा रहा है।

यह विडियो 2 माह पुराना है और हिंसा पिछले 4 माह से हो रही है देश के लिये दुर्भाग्य जनक बात यह है इस बीच प्रधानमंत्री मोदी जी 4 विदेशी देशों का भ्रमण कर आये लेकिन अपने देश के इस महतपूर्ण हिस्से में जाना उचित समझे और आज तक मणिपुर भ्रमण पर गये है साथ ही विभिन्न बयानो और भाषणों में मणिपुर में शांति तक की अपील तक नही की है।

पुतला दहन का समर्थन देते हुये अय्यूब खान (पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस दुर्ग लोकसभा)

कहा की मोदी जी लोकसभा के मानसून सत्र शुरू होने के पूर्व अभिभाषण में मणिपुर महिलाओं पे अत्याचार का जिक्र तो किया पर साथ में राजनीतिक दुर्भावनाए से ग्रसित होकर छत्तीसगढ़ का नाम भी ले लिये है जिस्से देश भर में हमारे। शांति प्रिय प्रदेश छत्तीसगढ़ को बदनाम करने के कोशीश कि है देखा जा रहा छत्तीसगढ़ का नाम जितना ऊंचा प्रदेश के मुख्यमंत्री रात दिन काम कर देश भर ला रहे देश भर में विकास का मॉडल के रूप मे स्थापित किया है लेकिन राजनीतिक दुर्रभावनों से ग्रसित होकर प्रधानमंत्री द्वारा देश के ग्रहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के भाजपा नेताओं द्वारा समय समय पर छत्तीसगढ़ प्रदेश को यहां आकर सभा लेकर बदनाम करते आ रहे है।

पुतला दहन कार्यकर्म प्रमूख अय्यूब खान पूर्व अध्यक्ष लोकसभा युवा कांग्रेस दुर्ग भुपेश आर्मी प्रदेश अध्यक्ष अफसर कुरैशी,
अमन सागर, मारूफ आलम, अभय दुबे,वसीम खान, गोल्डी परवाना,सैफ ईरानी,संजय नाग, इरफान राजा,राजवीर ओशन, सिमरनजीत सिंह,मनोज सागर, रोहित गायकवाड, सिद्धार्थ राजपूत,गौरव सिंह, सुशांत सिंग शाहरुख विशाल, दीपक साव सहित सैकड़ों युवा भुपेश बघेल आर्मी के कार्यकत्ता उपस्थित थे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *