असिस्टेंट प्रोफेसर का अपहरण: शिक्षक और सीएफ जवान मास्टरमाइंड! पुलिस ने किया बड़ा खुलासा...

Professor Kidnapping Case : जांजगीर-चांपा जिले से सनसनीखेज अपहरण और लूट का मामला सामने आया है। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में असिस्टेंट प्रोफेसर के किडनैपिंग केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए चार आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड एक शिक्षक और सीएफ का जवान निकला, जो काफी समय से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था।

जानिए पूरा मामला — कैसे रची गई अपहरण की साजिश?

एक दिसंबर 2025 को प्रोफेसर रामकुमार सिंह कंवर ने थाना शिवरीनारायण में शिकायत दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि—

  • 28 नवंबर को कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर खरौद बुलाया।

  • वहाँ पहुँचते ही उन्हें अगवा कर लिया गया।

  • आरोपियों ने 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

  • मारपीट कर डराया धमकाया गया और उनका न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया।

  • बैंक से 14 लाख रुपये निकाले गए।

  • पैसे नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई।

प्रोफेसर के विरोध करने और जमा पूंजी न देने की बात पर आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद प्रोफेसर ने बैंक लौटकर रकम वापस जमा करा दी।

पुलिस ने कैसे पकड़े आरोपी?

मामले की गंभीरता को देखते हुए —

  • एसपी विजय कुमार पांडेय

  • एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप

के निर्देशन में विशेष टीम बनाई गई।
शिवरीनारायण पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और अलग-अलग टीमों को आरोपियों की तलाश में लगाया।

पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और पाँच मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

गिरफ्तार आरोपी

  • करण दिनकर – निवासी खाल्हेपारा

  • अरुण मनहर – निवासी कुथुर, थाना पामगढ़

  • श्यामजी सिन्हा – निवासी रहसबेड़ा, अकलतरा

  • कार्तिकेश्वर रात्रे – निवासी खैरा, थाना कसडोल, हाल निवासी चेउडीह पामगढ़

  • एक विधि संघर्षरत बालक

इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 140(2), 308(2), 309(6), 61(2) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *