
यूएई ने ओमान को हराकर किया बाहर
एशिया कप 2025 में 15 सितंबर को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में यूएई ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ओमान को 42 रनों से मात दी। इस हार के साथ ही ओमान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
श्रीलंका ने हांगकांग को 4 विकेट से हराया
दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाते हुए हांगकांग को 4 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ श्रीलंका ने सुपर-4 में जगह बनाने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

हांगकांग की पारी – अंशुमन और निजाकत का अर्धशतक
टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी का फैसला किया।
-
हांगकांग की शुरुआत अच्छी रही, जीशान अली (23 रन) और अंशुमन राठ ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े।
-
बाबर हयात सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए।
-
इसके बाद अंशुमन राठ (48 रन) और निजाकत खान (52 रन) ने 61 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।
-
निर्धारित ओवर में हांगकांग ने 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए।
श्रीलंका की ओर से दुष्मंता चमीरा ने 2 विकेट झटके।
श्रीलंका की बल्लेबाजी – पथुम निसंका की शानदार पारी
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत ज्यादा मजबूत नहीं रही।
-
कुसल मेंडिस 11 रन बनाकर आउट हुए।
-
कामिल मिशारा (19 रन) भी टिक नहीं पाए।
-
पथुम निसंका बेहतरीन फॉर्म में नजर आए और 68 रन बनाकर रन आउट हुए।
-
इसके बाद कुसल परेरा (20 रन), कप्तान चरिथ असलंका और कमिंडु मेंडिस भी जल्दी आउट हो गए।
अंतिम ओवरों में मैच रोमांचक हो गया, लेकिन दसुन शनाका और वानिंदु हसरंगा की जोड़ी ने टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी।
श्रीलंका की स्थिति
-
श्रीलंका ने एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
-
टीम अब सुपर-4 में क्वालिफाई करने के बेहद करीब पहुंच गई है।
