
पिता के निधन की खबर से टूटे दुनिथ वेल्लालागे
एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सुपर-4 में जगह बना ली। लेकिन मैच खत्म होते ही श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे (22 साल) के लिए बेहद दुखद पल आया। उन्हें पता चला कि उनके पिता सुरंगा वेल्लालागे का निधन मैच से एक दिन पहले 18 सितंबर की सुबह हो गया था। यह खबर सुनकर दुनिथ सीधे घर के लिए रवाना हो गए।
सपोर्ट स्टाफ ने दिया सहारा
मैच के बाद जब दुनिथ को पिता के निधन की जानकारी दी गई तो उन्हें संभालने के लिए श्रीलंका टीम के सपोर्ट स्टाफ मौजूद रहे। अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में दुनिथ का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा। उन्होंने 4 ओवर में 49 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट हासिल कर पाए। इस दौरान मोहम्मद नबी ने उनके एक ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े।

श्रीलंका की आसान जीत
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 169/8 रन बनाए। मोहम्मद नबी ने 60 रन की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान राशिद खान ने 24 रन जोड़े। श्रीलंका की ओर से नुवान तुषारा ने 4 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने 74 रन बनाए और टीम ने 18.4 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
सुपर-4 में श्रीलंका का अगला मैच
इस जीत के बाद श्रीलंका ने सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है। अब टीम 20 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ेगी।
