Army Bharti : भारतीय सेना के आर्मी सर्विस कॉर्प्स (ASC) सेंटर (साउथ) में सिविलियन के पदों पर भर्ती निकली है. सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड (CDRB) ने सिविलियन कैटेगरी के कुल 71 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इसमें 3 कुक, 3 कैटरिंग इंस्ट्रक्टर, 2 एमटीएस (चौकीदार), 8 ट्रेड्समैन मेट (लेबर), 1 व्हीकल मैकेनिक, 1 सिविलियन मोटर ड्राइवर, 4 क्लीनर, 1 लीडिंग फायरमैन, 30 फायरमैन, 10 फायरमैन इंजन ड्राइवर की वैकेंसी है.
इसके लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है. अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती नोटिफिककेशन से डाउनलोड किया जा सकता है. इसे भरकर अपने स्व प्रमाणित प्रमाण पत्रों की प्रतियों के साथ इस पते पर भेजा है-
– दी प्रेसाइडिंग ऑफिसर, सिविलयन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड, सीएचक्यू, एएससी सेंटर (साउथ) – 2 एटीसी, अग्रम पोस्ट, बैंगलोर – 07. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 फरवरी 2024 है.
जरूरी योग्यता
उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट या अनुभव होना चाहिए. इसके लिए उम्र सीमा 18 से 25 साल है. हालांकि सिविलियन मोटर ड्राइवर पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 27 साल है.
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, टेक्निकल ट्रेड टेस्ट और फिजिकल टेस्ट (यदि लागू होता है) के बाद होगा. लिखित परीक्षा में उन्हीं लोगों को शामिल होने का मौका मिलेगा जो टेक्निकल ट्रेड टेस्ट और फिजिकल टेस्ट पास करेंगे. लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी. पेपर के चार खंड होंगे. प्रत्येक खंड में 25 नंबर के 25 प्रश्न पूछे जाएंगे.