Army JAG 33 : भारतीय सेना ने जज एडवोकेट जनरल की भर्ती निकाली है. सेना की ओर से जारी SSC JAG 33 नोटिफिकेशन के अनुसार इसके लिए लॉ ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार जज एडवोकेट जनरल भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष और महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2023 है. आवेदन भारतीय सेना की भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन करना है.
एसएसएसी जेएजी 33 भर्ती एसएसबी इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार जज एडवोकट जनरल की कुल आठ वैकेंसी है. जिसमें पुरुषों के लिए 4 वैकेंसी और महिलाओं के लिए 4 वैकेंसी है.
जज एडवोकेट जनरल की सैलरी
ट्रेनिंग के दौरान जेंटलमैन या लेडी कैडेट्स को ओटीए में हर महीने 56,100 रुपये सैलरी मिलेगी. ट्रेनिंग के बाद कैंडिडेट्स को रैंक के अनुसार सैलरी मिलेगी. जिसमें लेफ्टनेंट रैंक पर पे स्केल 56,100 – 1,77,500, कैप्टन की 61,300 – 1,93,900, मेजर की 69,400 – 2,07,200, लेफ्टिनेंट कर्नल की 1,21,200 – 2,12,400, ब्रिगेडियर की 1,39,600 – 2,17,600 और मेजर जनरल की 1,44,200 – 2,18,200 है.
उम्र सीमा
जज एडवोकेट जनरल पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र सीमा 21 से 27 साल है.